"Mamata Didi gets angry if someone chants 'Bharat Mata ki Jai', but never loses cool if disloyal people speak against country. There is conspiracy against yoga, India-made tea and other goods. But Mamata Didi never said anything. I want to assure that India will give answer to all those people who are conspiring against the country," PM Modi said while addressing a rally in Haldia.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में ममता सरकार ने बंगाल के लोगों को सिर्फ निर्ममता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ममता दीदी ने 34 साल के भ्रष्टाचारी और अत्याचारी वाम शासन को उखाड़ फेंका, तब पूरे देश की नजर बंगाल पर थी। ममता बनर्जी ने तब परिवर्तन का नारा दिया था। लोगों को ममता बनर्जी से काफी आस थी, लेकिन पिछले 10 साल में ममता सरकार ने यहां के लोगों को सिर्फ निर्ममता दी है।
#WestBengalElection #PMNarendraModi #OneindiaHindi